Kratos R Electric Bike

  

कीमत : ₹1.37 लाख  

KRATOS R E-BIKE

हालही में लॉन्च हुई Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक भी काफी बढ़िया और तगड़े फीचर्स के साथ आती है 

  

इस इलेक्ट्रिक बाइक की ख़ास बात है की ये 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है 

  

Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में 4 kW की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। 

  

बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर ये 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देना में सक्षम है  

  

इसमें स्मार्ट फीचर्स के तौर पर इसमें रिवर्स मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और ओटीए जैसे फीचर्स से लोडेड है। 

  

वजन : 140 kg 

चार्जिंग टाइम : 4-5 Hrs 

सीट हाइट : 785 mm 

सीट: 2

  

जानिए इस बाइक की डाउन पेमेंट और EMI ऑप्शन

यहाँ पर