अब सिर्फ 2000 में बुक करें PMV छोटू इलेक्ट्रिक कार

  

आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट मौका होगा। 

  

इस इलेक्ट्रिक कार का नाम PMV EaS-E electric car है। लोगों के बीच यह काफी दिनों से छोटू कार को लेकर मशहूर है। 

  

इस इलेक्ट्रिक कार को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। यह कार काफी छोटा है और इसमें केवल दो लोगों की बैठने की ही जगह होती है। 

  

। यदि आप इस छोटू कार को बुक करना चाहते हैं तो आप कम्पनी के ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं। 

  

इसे आप मात्र 75 पैसे/किमी के खर्च से चला सकते हैं। 

  

इस इलेक्ट्रिक कार की रनिंग कॉस्ट काफी कम है।  

  

यहाँ पढ़ें..