PMV Eas-E Electric Car
EV Top Speed
PMV Eas-E है भारत की सबसे सस्ती और बढ़िया लुक वाली इलेक्ट्रिक कार जिसमे आपको काफी अच्छे फीचर्स और रेंज देखने को मिलेगी।
PMV एक मुंबई में स्तिथ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है जिसकी ये पहली गाडी है।
यह अभी के समय में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरुवाती कीमत है केवल 4.79 लाख रुपए।
कंपनी ने कहा की ये कीमत केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए है और आप इस गाडी की केवल ₹2000 रुपए दे कर बुक कर सकते हैं
यह गाडी तीन बैटरी ऑप्शन में मिलेगी जिनकी रेंज होगी 120, 160, और 200 किलोमीटर जो की एक बढ़िया रेंज है इतनी कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाडी के लिए।
साथ ही इसमें आपको मिलेगी 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और ये जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ने में केवल 5 सेकंड का समय लेगी।
जानिए इसके सभी फीचर, डाउन पेमेंट और EMI प्लान
यहाँ पर
Learn more