Piaggio One Active में आये अब तक के सबसे ज्यादा फीचर
evtopspeed.com
Piaggio ले आया कमाल का इ-स्कूटर जिसमे आते हैं एक से बढ़ कर एक फीचर व बढ़िया मोटर जो स्कूटर को काफी बढ़िया टॉप स्पीड व स्मूथ राइड देगी।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होते ही लोगों को पसंद आ गया व इसे एक बढ़िया मात्रा में खरीद भी रहे हैं।
Piaggio One Active इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको राइड बटन भी मिलता है जिसकी मदत से आप इसको इकॉनमी व स्पोर्ट्स में बदल सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर 2.0 kW की पावर व 90 NM का टार्क निकालती है जो इसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देता है।
वहीं इसमें 2.3kW/H, 48V, 48Ah कैपेसिटी की बैटरी मिलती है जो स्कूटर को इकॉनमी पर 85 km की रेंज देता है वहीं स्पोर्ट्स पर 60 km।
इस ई-स्कूटर में दोनों तरफ 175 MM के डिस्क ब्रेक दिया गए हैं जो की सेगमेंट में पहला बार हुआ है।
Piaggio One Active इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा लगभग एक लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर।
Learn more