IVOOMI S1 Electric Scooter
evtopspeed.com
इलेक्ट्रिक स्कूटर का जमाना है। पेट्रोल के दामों के बढ़ने के साथ ही लोगों का इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर रुझान बढ़ रहा है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई फायदे हैं, जैसे कि प्रदूषण कम, मेंटेनेंस कम, चलने में सस्ता और सुरक्षित।
IVOOMI S1 iVOOMi Energy का उत्पाद है, जो 100% भारत में निर्मित है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW (3.3 bhp) का मोटर मिलता है, जो 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्विन बैटरी पैक मिलता है, जिसकी क्षमता 4.2 kWh है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 kmph है, जो हाई-स्पीड ई-स्कूटर कैटेगरी में फिट होता है।
जानिए इसकी कीमत और EMI प्लान के बारे में
यहाँ पर
Learn more