OLA देने जा रही है ₹130 करोड़ रुपए रिफंड
evtopspeed.com
OLA स्कूटर वालों के किये खुश खबरी, अब कंपनी देने जा रही है ₹130 करोड़ रुपए रिफंड
Ola अपने स्कूटर को पहले 1.39 लाख में बेचती थी जिसकी कीमत कब काम कर दी गई है और अब ये 1.24 लाख का बिकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित अब OLA कम्पनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
कम्पनी अब भुगतान या रिफंड इसलिए कर रही है क्यूंकि OLA ने अपने ऑफ बोर्ड चार्जर के लिए अलग से पैसा लिए थे
और सरकार की Fame 2 सब्सिडी को भी गलत तरीके से ले रही थी।
भारत सरकार अब हीरो, TVS, OLA और अथेर एनर्जी की तहकीकात कर रही है क्यूंकि इन्होने ज्यादा कीमत और गलत तरीके से सब्सिडी लेने की आशंका है।
जानिए कब तक आएगा रिफंड और कितनी होगी प्रति ग्राहक रकम
यहाँ पर
Learn more