ओला ने निकाला एक ओर शानदार स्कूटर जिसकी कीमत काफी काम होगी और गजब की पावर के साथ रेंज भी बढ़िया देगा। S1 Air मात्र ₹84,999 की कीमत से शुरू होगा।
इस कीमत में कोई भी कंपनी ये फीचर्स नहीं दे रही जो ओला ने अपने S1 Air में दिए हैं।
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है जो तीन अलग अलग रेंज देंगे। इनमे से सबसे कम रेंज वाला है 2kWh बैटरी वाला जो देगा 85 KM की रेंज।
इसकी कीमत शुरू होती है ₹84,999 से जिसमे 2kWh की बैटरी मिलेगी और इसके बार आता है 3kWh की बैटरी वाला ऑप्शन जिसकी कीमत ₹99,999 है।
और अंत में आता है सबसे ज्यादा रेंज और सबसे बड़ी बैटरी वाला वैरिएंट जिसमे 4kWh की बैटरी है और कीमत ₹1,09,999 राखी गई है।
तीनो वैरिएंट में 4.5 kW की बैटरी है जो इस सॉक्टर को 85 kmph की टॉप स्पीड तक लेका जाता है।