Okinawa PraisePro की डाउन पेमेंट व EMI प्लान
evtopspeed.com
Okinawa PraisePro एक काफी बढ़िया ई-स्कूटर है जिसमे आपको मिलता है 2.0 kWh का बैटरी पैक जिसकी मदत से ये स्कूटर देता है 88 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
साथ ही इसमें आती है 2500w की BLDC मोटर जो स्कूटर को 58 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देना में सक्षम है।
कंपनी आपको इसकी बटेर पर 3 साल की वारंटी भी देती है जो इसको और भी ज्यादा बढ़िया बना देता है व साथ ही मोटर पर भी तीन साल की वारंटी 30000 किलोमीटर तक।
अब बात करते हैं Okinawa PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की। ये आपको मिलेगा Rs.99,645 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर
जिसके बाद आपको इसका Rs.4,244 रुपए का बीमा करवाना होगा।
इसकी पूरी ऑन-रोड कीमत निकालती है Rs.1,03,889* रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते है केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर
जानिए इसकी मंथली EMI के बारे में
यहाँ पर
Learn more