Piaggio One Electric Scooter

evtopspeed.com

दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड देश में बढ़ रही हैं जिसके चले सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं। 

हालही में Piaggio ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये जिनमे आपको काम कीमत पर बढ़िया फीचर्स, परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलेगी। 

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ख़ास बात है की ये सभी swappable बैटरी के साथ आते हैं। 

Piaggio ने अपने स्कूटर तीन मॉडल में लॉन्च किया हैं Piaggio One, Piaggio One+ और Piaggio One Active। 

इनमे आपको मिलती है 1.2kW व 2.0kW की मोटर जिनकी मदत से ये स्कूटर देता है 85 व 90 NM का टार्क  

इस बैटरी से स्कूटर 55, 85 व 100 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम हैं। 

जानिए इसकी कीमत के बारे में

यहाँ पर