सब्सिडी कम होने के बाद ये है Ola S1 Air का EMI प्लान
evtopspeed.com
Ola S1 Air काफी खूबसूरत डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे आपको ड्यूल टोन बॉडी, टेल हैंडल, 34 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।
इस ई-स्कूटर में आपको मिलता है 4.5 kW की पीक मोटर पावर जो स्कूटर को 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज़ रफ़्तार देती है।
साथ ही इसमें आपको मिल जाती है 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी है।
यह इलेक्ट्रिक काफी किफायती है और इसको चलने की कॉस्ट है केवल 17 पैसे प्रति किलोमीटर जो की एक काफी बढ़िया बात है।
इसमें आपको मिलेगा एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमे आप नेविगेशन GPS, म्यूजिक, वीडियो सब चला सकते हैं।
अब ओला S1 Air आपको मिलेगा ₹1,09,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर जो की काफी बढ़िया कीमत है।
जानिए इसकी डाउन पेमेंट व EMI
यहाँ पर
Learn more