भारत में आज के टाइम पर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं पेट्रोल व डीजल के मुकाबले।
Okinawa PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर एक काफी बढ़िया ई-स्कूटर है जिसमे आपको मिलता है 2.0 kWh का बैटरी पैक जिसकी मदत से ये स्कूटर देता है 88 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
साथ ही इसमें आती है 2500w की BLDC मोटर जो स्कूटर को 58 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देना में सक्षम है।
कंपनी आपको इसकी बटेर पर 3 साल की वारंटी भी देती है जो इसको और भी ज्यादा बढ़िया बना देता है व साथ ही मोटर पर भी तीन साल की वारंटी 30000 किलोमीटर तक।
केवल यही नहीं इसके साथ आपको मिलना जा रहा है फ़ास्ट चार्जर जो केवल दो से तीन घंटों में स्कूटर को पूरा चार्ज कर देगा।
Okinawa PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की। ये आपको मिलेगा Rs.99,645 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर जिसके बाद आपको इसका Rs.4,244 रुपए का बीमा करवाना होगा।
जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की EMI व डाउन पेमेंट के बारे में