MG Comet EV एक छोटे साइज की पर्मियम इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे काफी बढ़िया फीचर्स के साथ कमाल की परफॉरमेंस भी मिलती है
इस गाड़ी में आपको सिंगल मोटर के साथ 17.3kWh की बैटरी पैक मिलता है जो 230 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है।
यह 41 bhp की पावर व 110 NM का टार्क निकालती है जो की आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया है।
Comet EV में आपको 3.3kW का चार्जर मिलता है जो गाडी को सात घंटों में जीरो से 100% तक चार्ज कर देता है वहीं 10-80% केवल पांच घंटों में।
इसमें आपको एक बड़ी डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है जिसमे एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों मिलते हैं।
इस गाडी की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत है ₹8.45 लाख रुपए जो जाती है ₹10.55 लाख रुपए तक। आप MG Comet EV को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹1.25 लाख रुपए से लेकर ₹2 लाख की डाउन पेमेंट भर कर