Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर का EMI प्लान

evtopspeed.com

भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जिनमे आपको काफी बढ़िया फीचर व रेंज मिलेगी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां ई-स्कूटर की तरफ ध्यान दे रही हैं जिसके चलते काफी ज्यादा कम्पटीशन हो गया है और ढेर सारे नई कंपनियां भी आ गई है 

इस ई-स्कूटर में आपको मिलती है पावरफुल BLDC हब मोटर जो इसे 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्थिर स्पीड देती है। 

साथ ही इसमें आपको मिल जाता है 60 V / 28 Ah का बैटरी पैक जो स्कूटर को 100 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देता है। 

मिलेग Rs.75,100 की शुरुवाती कीमत पर व इसका टॉप मॉडल Rs.86,304* रुपए में। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर 

जिसके बाद आपको 9.7% के इंटरेस्ट पर लोन मिल जायेगा व आपकी Rs2,274 रुपए की EMI शुरू हो जाएगी अगले 36 महीनों तक।  

जानिए कितना बिक रहा है ये स्कूटर और क्या है ग्राहकों की राय

यहाँ पर