Hero Vida V1 में मिलेंगे अब दो नए कलर ऑप्शन

evtopspeed.com

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का एक प्रीमियम ई-स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया फीचर्स के साथ कमाल की परफॉरमेंस भी मिलती है।

Vida V1 में आपको मिलती है 3.94 kWh की बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 165 किलोमीटर की बढ़िया रेंज 

साथ में इसमें आपको मिलता है 6000w की मोटर जो स्कूटर को 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है। 

यह एक काफी बढ़िया स्कूटर माना गया है जिसमे अब कंपनी ने थोड़े बदलाव किये हैं, जैसे की इसके नए कलर ऑप्शन। 

पहले केवल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध था वाइट और रेड। अब कंपनी ने इसके काफी सारे यूनिट बेचने के बाद इसके रंग में बदलाव किया है और इनमे अब सियान और ब्लैक दो कलर ऑप्शन को और जोड़ दिया है 

अब आप Hero Vida V1 खरीदें तो आपको चार कलर ऑप्शन मिलेंगे। इन कलर की कंपनी ने कोई अलग से कीमत नहीं बधाई है व स्कूटर अभी भी उतनी ही कीमत पर मिलेगा जितनी पर पहले मिलता था। 

जानिए इस Vida V1 के EMI प्लान के बारे में

यहाँ पर