NAKS-90 Pro  इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लांच

NAKS अहमदाबाद में स्तिथ एक इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी है जो एक से बढ़ कर एक साइकिल लांच करती है 

NAKS-90 Pro एक लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक साइकिल है जो सबसे स्मूथ पेडल असिस्ट सिस्टम के साथ आई है। 

NAKS-90 Pro की टॉप स्पीड बैटरी पर है 25 किलोमीटर प्रति घंटा 90 किलोग्राम तक के लोड के साथ और इसका बैकअप है 25 से 45 किलोमीटर का। 

इसमें 250 वाट की BLDC मोटर मिलती है जिसमे काफी अच्छा टार्क निकलने की अक्षमता है। 

इलेक्ट्रिक साइकिल में तीन लिथियम आयन बटेर ऑप्शन मिलते हैं जो चार्ज होने में केवल 2.5 to 3.5 घंटे लेता है और 25, 33 और 40 किलोमीटर की रेंज देता है।  

NAKS लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक साइकिल में कमाल की सस्पेंशन मिलते है और साथ ही 160mm के डिस्क ब्रेक आते है दोनों टायर में। 

जानिए कीमत, फीचर और स्पीड

यहाँ