Maruti की सबसे सस्ती गाडी Tour H1 हुई लॉन्च
evtopspeed.com
मारुती सुजुकी ने अपनी Alto K10 पर आधारित Tour H1 को लॉन्च कर दिया है जो अब देश की सबसे ज्यादा माइलेज देना वाली पेट्रोल गाडी बन चुकी है।
Tour H1 दरअसल कंपनी ने Taxi में इस्तेमाल के लिए बनाई है अपनी दूसरी Tour गाड़ियों की तरह।
इस गाडी में आपको वही Alto K10 वाला 1.0-लीटर व 5 गियर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसकी शुरुवात 4,80,000 रुपए से होगी और 5,70,500
नई Tour H1 में आपको थोड़ा अलग इंटीरियर मिलेगा जिसमे K10 के मुकाबले अलग फीचर्स होंगे और अब इसके ज्यादा सेफ्टी भी मिलेगी।
इसमें दो तरह के गियर व ट्रांसमिशन ऑप्शंज, एक 5 स्पीड मैन्युअल व दूसरा 5-स्पीड आटोमेटिक AMT।
यह इंजन 66.6 PS की पावर निकालता है 5500 के RPM पर व 89 NM का टार्क 3500 के RPM पर।
जानिए इस गाडी की डाउन पेमेंट और EMI ऑप्शन
यहाँ पर
Learn more