Maruti Suzuki Jimny Prices Revealed
evtopspeed.com
आखिर मारुती सुजुकी ने अपनी सबसे शानदार ऑफ-रोड SUV को लॉन्च कर दिया है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था।
नई 5 डोर वाली Jimny की शुरुवाती कीमत कंपनी ने राखी है 12.74 लाख रुपए जो की जाएगी 15,05 लाख रुपए तक एक्स-शोरूम।
इस गाड़ी में आपको दो वैरिएंट देखने को मिलेंगे Zeta और Alpha व ये मेनुअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्द होगी।
Jimny में आपको मिलेगा 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सलेंडर पेट्रोल इंजन जो निकालेगा 105 HP की पावर व 134 NM का टार्क।
मारुती ने दावा किया है की ये 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर की मिलगे देगी मैनुअल गियर में और 16.39kmpl आटोमेटिक के साथ।
Zeta MT: ₹12,74,000
Alpha MT: ₹13,69,000 Alpha MT (Dual Tone): ₹13,85,000
Zeta AT: ₹13,94,000
Alpha AT: ₹14,89,000
Alpha AT (Dual Tone): ₹15,05,000
जानिए Jimny
की डाउन पेमेंट व EMI प्लान
यहाँ पर
Learn more