Mahindra लॉन्च करने जा रहा है अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी जिसमे होंगे कमाल के फीचर
इस नई गाडी का नाम है Mahindra XUV.e9 जिसे कंपनी अपने INGLO प्लेटफार्म पर बनाने वाली है।
महिंद्रा का कहना है की ये इसमें ब्लेड व प्रिस्मैटिक बैटरी का इस्तेमाल करेंगे जिसकी मदत से ये गाडी 600 से 800 किलोमीटर तक की रेंज देना में सक्षम होगी।
कंपनी का ये भी कहना है की इसमें एक काफी दमदार मोटर का इस्तेमाल होगा जो 270 से 290kWh की पावर निकालने में सक्षम होगी।
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें आपको किसी भी अन्य ब्रांड के मुकाबले सबसे ज्यादा फीचर मिलेंगे जो इस बजट में कोई भी नहीं दे रहा।
इसमें आपको मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम उपहोल्स्टरी, OTA उपदटेस, सेगमेंट की सबसे बड़ी टॉक्सॉइन डिस्प्ले, ADAS, लेवल 2 ऑटोनोमस ड्राइविंग, कूप जैसे रूफ लाइन, ऑटो ड्राइव
उम्मीद की जा रही है की इसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत होगी ₹50 लाख रुपए जो जाएगी ₹56 लाख रुपए तक।
जानिए कब हो रही है ये गाडी लॉन्च
यहाँ पर
Learn more