Lexus LBX Hybrid Compact SUV
evtopspeed.com
Lexus ने अपनी नई कॉम्पैक्ट हाइब्रिड SUV को आज लॉन्च कर दिए है जिसमे आपको काफी अचे फीचर्स, बढ़िया डिज़ाइन और 134 bhp की पावर मिलने वाली है।
Lexus LBX एक बिलकुल नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट SUV है जिसे कंपनी ने स्पेशल यूरोप के लिए बनाया है लेकिन एक गाडी कुछ समय में सभी देशों में लॉन्च हो जाएगी।
इस गाड़ी में आपको मिलता है 1.5-लीटर 3-सलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड जो निकालता है 134 bhp की पावर और 185 NM का टार्क जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस है।
ये गाडी केवल 9.2 सेकंड में जीरो से 100 की स्पीड पकड़ लेती है और 185 किलोमीटर प्रति घंटा इसकी टॉप स्पीड है।
इस गाड़ी में आपको मिलती है bipolar nickel-metal-hydride बैटरी जो पहले Lexus RX में देखी गई थी।
Lexus LBX ड्यूल बैटरी और आल व्हील ड्राइव वैरिएंट में भी लॉन्च होगी लेकिन अभी तक उसके टेक्निकल चीज़ों की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
जानिए इस गाडी की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में
यहाँ पर
Learn more