Komaki SE ई-स्कूटर का आया नया मॉडल

evtopspeed.com

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल में हैं ज्यादा फीचर व रेंज

इस नए Komaki SE में आपको काफी बदलाव मिलेगा जिनमे सबसे बड़ा बदलाव है इसकी रेंज।  

इस नए ई-स्कूटर में कंपनी ने बढ़िया लिथियम-आयन बैटरी दी है जिसको एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 180 किलोमीटर की रेंज 

साथ ही अब कंपनी ने इसमें तीन राइडिंग मोड भी दाल दिए हैं जिनकी मदत से आप अपने स्कूटर की परफॉरमेंस व रेंज में बदलाव कर सकते हैं। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब LifePO4 बैटरी पैक दिया जाएगा जो की आग प्रतिरोधी है।  

इस बैटरी के लगने से इस स्कूटर में आग लगने के चांस बिलकुल खातात हो गए हैं व ये एक बढ़िया सेफ स्कूटर बन गया है। 

जानिए इस स्कूटर की EMI व डाउन पेमेंट

यहाँ पर