इस स्कूटर में मिलेगी 130 KM की रेंज व 85 km/h टॉप स्पीड
evtopspeed.com
भारत में आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले जिसके चलते अब कंपनियां काफी बढ़िया ई-स्कूटर लांच कर रही हैं।
Kabira Harmes 75 इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत बढ़िया मॉडर्न डिज़ाइन में बना है जो आपको एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देगा कमाल के कम्फर्ट के साथ।
इसमें आपको 3.28 kWh की LiFePO4 बैटरी पैक मिलता है जो की भारत का पहला स्मार्ट बैटरी पैक है।
इस बैटरी पैक की सबसे ख़ास बात है की इसमें आग नहीं लग सकती व ये केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज हो जाता है।
अगर बात करे इसकी रेंज की तो ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 130 किलोमीटर की बढ़िया रेंज जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में सफल होगा।
स्कूटर में आपको मिलती है 3000w की Delta EV BLDC हब मोटर जो स्कूटर को बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ कमाल की स्पीड भी देती है। यह स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड
जानिए इस स्कूटर की डाउन पेमेंट व EMI प्लान के बारे में