John Bannister Goodenough का हुआ निधन

John Bannister Goodenough एक अमेरिकी लिथियम आयन बैटरी के सह-निवेशक थे जिन्होंने चेमिस्टी में 2019 में नोबेल पुरूस्कार भी जीता था। 

ये 101 साल के होने ही वाली थे इस जुलाई 25 को लेकिन लगभग एक महीना पहले ही इनका निधन हो गया। ये दुनिया एक सबसे ज्यादा उम्र के नोबेल पुरस्कार विजेता थे। 

Stan Whittingham जिन्होंने John के साथ नोबेल पुरस्कार जीता था,

इन्होने शुरुवात में पता लगाया कि लिथियम को टाइटेनियम सल्फाइड की शीट के भीतर रखा यानि स्टोर किया जा सकता है।

John ने इसे कोबाल्ट आधारित कैथोड के साथ परिष्कृत करके एक ऐसा उत्पाद तैयार किया जो अब हर किसी के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है व ये अब सबसे ज्यादा डिमांड व जरुरत की चीज़ है।  

साथ ही इन्होने रैंडम एक्सेस मेमोरी यानि RAM बनाने में भी अपना बड़ा योगदान दिया था।