Indian Army ने 10 मारुति जिप्सी को  EV बनाया

  

भारतीय सेना ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सेना कमांडरों के सम्मेलन में रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक मारुती सुजुकी जिप्सी का प्रदर्शन किया। 

  

इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय सेना सेल, IIT-दिल्ली और टैडपोल प्रोजेक्ट्स के बीच एक संयुक्त प्रयास के माध्यम से बनाए गए थे 

  

जो कि प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT के तहत एक स्टार्टअप है। 

  

कंपनी ने रेट्रो-मॉडिफाइड 10 मारुति सुजुकी जिप्सियों को इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील किया है। 

  

EV में कन्वर्ट करने के बाद जो वहां 120 किलोमीटर तै करने के 1200 रुपए ले रहा था अब उसका खर्चा केवल 200 रुपए है। 

  

इस किट को लगाने के लिए सबसे पहले गाडी से इंजन, फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट और दूसरी सभी चीज़ों को निकलना होगा और फिर इसमें PMS मोटर को लगाया जाइएगा 

  

जानिए इस गाडी की रेंज, कीमत, टॉप स्पीड और बैटरी

यहाँ पर