Evolet Pony EZ ई-स्कूटर में मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर इस बजट में

evtopspeed.com

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो बेस मॉडल है उसमे आपको न तो रेगेस्ट्रेशन करवाने की जरुरत और न ही लाइसेंस की। 

इसके बेस मॉडल यानि Evolet Pony EZ की शुरुवाती कीमत है केवल ₹45,999 रुपए जो की आपकी ऑन-रोड कीमत है।  

इसका दूसरा मॉडल है Evolet Pony Classic जो मिलता है ₹57,999 रुपए की शुरुवाती कीमत पर। 

इसका बेस मॉडल Pony EZ एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 80 किलोमीटर की बढ़िया रेंज वही इसका Classic मॉडल देता है 120 किलोमीटर की रेंज।  

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रतिघंटा जिसकी वजे से आपको इसके लिए न रेगेस्ट्रेशन की जरुरत व न ही लाइसेंस की। 

कंपनी इसकी मोटर व बैटरी पर करीब 3 साल का वारंटी भी देती है जो की एक बढ़िया बात है। 

जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का EMI प्लान

यहाँ पर