HYUNDAI  VENUE ELECTRIC

evtopspeed.com

Hyundai देश की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कम्पनी है जिसकी कार का लोग काफी पसंद करते हैं। 

अब Hyundai अपनी Venue को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च करने जा रहा है जिसमे आपको बेहद बढ़िया फीचर्स के साथ 300 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने वाली है। 

Hyundai Venue अभी पेट्रोल व डीजल में उपलब्ध है जिसको कम्पनी अब इलेक्ट्रिक में भी लॉन्च करने जा रही है। 

Hyundai इसमें काफी पावरफुल मोटर और बैटरी का इस्तेमाल करने जा रहा है जिसकी मदत से ये गाडी 120 भप की पावर और 300 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देना में सक्षम होगी। 

अगर बात करे इस गाडी के फीचर्स की तो Hyundai नई इलेक्ट्रिक Venue में एक से बढ़ कर एक नए व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देना जा रही है। 

Hyundai का दावा है की ये इस नई इलेक्ट्रिक Venue को 2024 की शुरुवात में लॉन्च कर देंगे जिसकी बुकिंग इस साल के आखिर से शुरू हो जाएगी। 

जानिए Venue EV की शुरुवाती कीमत के बारे में

यहाँ पर