Honda ग्लोबल के नए अपडेट के मुताबित कंपनी भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिनमे काफी तगड़ी परफॉरमेंस के साथ कमाल के फीचर्स भी मिलेंगे।
ये दोनों स्कूटर 2024 की शुरुवात में देश में आ जाएंगे जिनकी बुकिंग की शुरुवात इस साल के आखिर तक हो जाएगी।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अगले साल आ जाएंगे जिनमे आपको मिलने जा रही है Swappable बैटरी व फिक्स्ड बैटरी दोनों।
अगर हम इनके डिज़ाइन की बात करे तो इनका काफी बढ़िया डिज़ाइन होने वाला है जिनमे एक रेगुलर स्कूटर जैसा होगा वहीँ दूसरा काफी स्पोर्टी।
जो इनका रेगुलर लुक वाला स्कूटर है जो काफी हद तक Honda Activa जैसा है जो की आने वाली Activa EV भी हो सकती है।
जो इनका दूसरा स्पोर्टी लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है वो बिलकुल हूबहू पहला आने वाली हौंडा Dio जैसा हो सकता है।