जैसा की हम जानते हैं की Honda अपने व्हीकल का पेटेंट लेता रहता है और हालही में इन्होने अपने दो पेट्रोल के दो पहियाँ वाहन का पेटेंट लिया था।
अब Honda अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का भारत में पेटेंट लेना जा रहा है जिनका नाम है Dax e: और Zoomer e:।
Honda के पेट्रोल वाले Honda Dax e और Honda Zoomer e का पेटेंट पहले से ही लिया हुआ है और अब इन्होने इलेक्ट्रिक वाला भी ले लिया है।
Dax e: और Zoomer e: दो छोटे आकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिनको शहर में दिन प्रतिदिन के कामों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
दोनों ई-स्कूटरों में मिलती है Bosch की हब मोटर जो 80 किलोमीटर तक की रेंज देना में सक्षम है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बिलकुल नए रजिस्टर्ड व्हीकल हैं
इनमे आती है LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट, डिस्क ब्रेक जैसे ब्रेक और तुबेलेस टायर। इन स्कूटरों का डिज़ाइन बिलकुल अलग है जो आपको किसी भी अन्य ब्रांड में नहीं मिलेगा।