Svitch CSR 762 Electric Bike
Svitch CSR 762
इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है 3kW की सिंगल मोटर
जिसके साथ जुडी है 3.6 kWh लिथियम-आयन NMC बैटरी।
इस मोटर और बैटरी की मदत से से बाइक 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है और साथ ही इसकी रेंज 180 किलोमीटर तक जा सकती है
Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बिका का वजन केवल 155 किलो है और ये तकरीबन 200 किलो तक का वजन उठा सकती है।
सबसे कमाल की व जरुरत की चीज़ है इसमें 40 लीटर का बूट स्पेस जिसमे आप अपना हेलमेट आराम से रख सकते हैं।
इसमें आपको मिलता है मोबाइल चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, IOS व एंड्राइड स्मार्टफोन एप्लीकेशन, मोबाइल होल्डर, और कॉम्बी ब्रेक जैसे बढ़िया फीचर्स।
जानिए इसकी कीमत, डाउन पेमेंट और EMI के बारे में,
साथ ही मिलेगी ₹40,000 की गोवेर्मेंट सब्सिडी
यहाँ पर
Learn more