Hero Vida
Electric Scooter Price Dropped
evtopspeed.com
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की इंडस्ट्री काफी जोर शोर से चल रही है जिसके चलते मार्किट में काफी मुकाबला बना हुआ है।
कंपनी ने Hero Vida V1 Plus और V1 Pro की कीमत को ₹25,000 व ₹20,000 रुपए से कम कर दिया है
इस स्कूटर की 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये की पिछली कीमतों को संशोधित किया गया है
अब 1,19,900 रुपये और 1,39,900 रुपये हैं, जिसमें FAME II सब्सिडी और एक पोर्टेबल चार्जर शामिल है।
Hero Vida V1 Plus में आपको मिलता है 85 KM की रेंज के साथ 80 km/h की टॉप स्पीड और जीरो से 80% चार्जिंग केवल 65 मिनट में।
यह स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 3.4 सेकंड में पकड़ लेता है
जानिए इस स्कूटर की डाउन पेमेंट और EMI प्लान के बारे में
यहाँ पर
Learn more