Future Garage To Launch New Electric Bike ELK In 2023
evtopspeed.com
ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 200 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
साथ ही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा जो बाइक को 1 से 2.5 घंटों में चार्ज करने में सक्षम होगा।
इस ELK इलेक्ट्रिक बाइक में एक बढ़िया 5kW पावरफुल मोटर होगी जो इसकी 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड तक लेके जाएगी।
इस बाइक की सबसे ख़ास चीज़ है इसका डिज़ाइन जो इसे सबसे अलग व स्पोर्ट्स बाइक जैसा बनता है।
कंपनी ने इस ई-बाइक की अभी कीमत नहीं बताई है लेकिन इसकी कीमत का अनुमान दिया है जो की होगी ₹1,50,000 रुपए।
इसको कंपनी अलग अलग बैटरी ऑप्शन में लॉन्च करेगी जो की हर प्रकार के ग्राहकों के लिए बानी होगी।
इस इलेक्ट्रिक बाइक पर आपको काफी बढ़िया ऑफर भी मिलेंगे लॉन्च के दौरान
Learn more