भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च हो रहा है जिनमे ने केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि बढ़िया रेंज भी देखने को मिलती है।
Renault Kwid भारत की एक काफी प्रशिद गाडी है जो अब इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लांच होने जा रही है। यह गाडी 200 किलोमीटर की रेंज के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर में आएगी
Maruti Suzuki की Wagon-R एक काफी सफल गाडी है और ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन गाड़ियों में से एक है। अब मारुती सुजुकी इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट निकलने की तयारी में है
अब Mahindra अपनी बजट इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रहा है और बोहोत जल्द इससे भारतीय बाजार में उतारेगा।
Tata बोहोत जल्द अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लांच करने जा रहा है जिसका नाम है Tata Nano EV।
MG Comet EV में मिलता है आपको सिंगल मोटर के साथ 17.3kWh का बैटरी पैक जिसके चलते ये गाडी 42 हार्सपावर और 110 NM तक का टार्क निकाल सकती है।