सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले  इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका कारण है इसका बढ़िया डिज़ाइन, आधुनिक फीचर्स और कमाल की रेंज व परफॉरमेंस। 

Ola S1 Pro में आपको मिलती है 4kW की बैटरी और 8500w IPM मोटर। इस बैटरी और मोटर की मदत से ये स्कूटर देता है 181 km की बढ़िया रेंज और 117 km/h की टॉप स्पीड 

अब आते है तीसरे तेज़ भागने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जिसका नाम है Ather 450X। इस स्कूटर में आपको मिलता है 3.7 kWh का बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 146 किलोमीटर की रेंज 

साथ ही इस स्कूटर में आती है 6400w की मोटर जो इसे 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक लेका जाती है। 

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है जिसमे काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। 

इस स्कूटर में आपको मिलती है 5kWh की बैटरी और 8500w की बढ़िया मोटर जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर जाता है 212 km तक और साथ ही इसमें आपको मिलती है 105 km/h की टॉप स्पीड। 

जानिए सभी स्कूटर और उनकी EMI प्लान के बारे में

यहाँ पर