Orxa Mantis
Electric Bike
हाल्हि में लॉन्च हुई Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक एक काफी बढ़िया मानी गई है जो काफी बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड देगी।
यह इलेक्ट्रिक बाइक आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए तो बढ़िया है ही साथ ही ये आपके लम्बे सफर को भी आसान और किफायती बना देगी।
Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है 9 kwh की लीथियम आयन की बैटरी पैक जो 8.5 kw की कंटीनॉयस पावर सप्लाई करने में सक्षम है।
Orxa Mantis एक बार पूरा चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की बढ़िया रेंज दे सकती है अपने नार्मल मोड पर।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 25,000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 30.06 PS की पावर निकल सकती है।
Orxa Mantis में केवल एक ही वैरिएंट और एक ही कलर उपलब्ध है जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹3 लाख रुपए।
जानिए इस बाइक की लांच डेट और सभी वैरिएंट
यहाँ पर
Learn more