MARUTI SUZUKI WAGON-R ELECTRIC

EV TOP SPEED

  

Maruti Suzuki Wagon-R भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है। यह गाडी हर तरह के बढ़िया फीचर्स और माइलेज देती है जिसके करण लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं। 

  

पिछले कुछ सालों से मारुती अपने नई इलेक्ट्रिक Wagon-R की टेस्टिंग कर रहा है और इसके 50 प्रोटोटाइप बनाये जिन्हे हर तरह के रोड और मोसम में चला के देखा गया। 

  

हालही में खबर आई की अब मारुती अपने इलेक्ट्रिक Wagon-R को इस साल लॉन्च करने जा रहा है। इलेक्ट्रिक Wagon-R का मुकाबला होगा Tata Tiago EV और MG Comet EV से। 

  

कंपनी का दावा है की ये इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹10 लाख से काम रखेंगे और साथ ही इसमें 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज भी मिलेगी।  

  

अगर बात करे इलेक्ट्रिक Maruti Suzuki Wagon-R के फीचर्स के बारे में तो इसमें सभी कमाल के फीचर्स मिलेंगे 

  

टच स्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, एलाय व्हील, पार्किंग सेंसर्स व कैमरा, क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, आटोमेटिक ट्रांसमिशन 

  

जानिए Wagon-R इलेक्ट्रिक की लांच डेट और सभी फीचर

यहाँ पर