MG Comet EV
चलेगी ₹519 में 1000 KM
MG ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया है जिसकी शुरुवाती कीमत राखी है केवल 7.98 लाख रुपए।
ये इलेक्ट्रिक गाडी एक बार पूरा चार्ज होने पर तकरीबन 240 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है
MG Comet EV 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से ज्यादा पर भाग सकती है
कंपनी ने दावा किया है की ये गाडी केवल ₹519 रुपए में 1000 किलोमीटर से अधिक चल सकती है।
Comet EV में मिलता है आपको सिंगल मोटर के साथ 17.3kWh का बैटरी पैक जिसके चलते ये गाडी 42 हार्सपावर और 110 NM तक का टार्क निकाल सकती है
Comet EV में आपको 3.3 kW का चार्जर मिलता है जो गाडी को 10 से 80% तक चार्ज केवल 5 घंटों में कर देता है और 7 घंटों में पूरा 100%।
जानिए इसके फीचर, कीमत और EMI ऑप्शन
यहाँ पर
Learn more