बजाज चेतक का आया नया मॉडल

evtopspeed.com

बजाज भारत के सबसे बड़े दो पहिया वहां मैन्युफैक्चरर है जिन्होंने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक लांच किया था। 

इनके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बढ़िया रिस्पांस मिला व लोगों ने इसे काफी पसंद किया। 

अब बजाज अपने चेतक का नया मॉडल लांच करने जा रहा है जिसमे पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर व रेंज देखने को मिलेगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज काफी जल्दी लांच करने जा रहा है जिसमे अब 108 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने की सम्भावना है। 

कंपनी ने दावा किया है की नए चेतक में पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर होंगे और इसमें swappable बैटरी का भी ऑप्शन मिल सकता है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बढ़िया लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जिसके साथ पावरफुल BLDC मोटर को जोड़ा जायगा। 

कंपनी ने आधिकारिक रूप से अब तक इसको लांच करने की तारीख नहीं बताई गई है लेकिन उम्मीद है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल के आखिर तक लांच हो जायगा।