Bugatti इलेक्ट्रिक स्कूटर

EV Top Speed

  

आज के एलेक्ट्रसि स्कूटर, बाइक व कारों में पहला के मुकाबले काफी बढ़िया रेंज और फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

  

आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Bytech Bugatti इलेक्ट्रिक स्कूटर। 

  

आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Bytech Bugatti इलेक्ट्रिक स्कूटर। 

  

इसमें आपको मिलता है 600W की पावरफुल मोटर जिसकी मदत से ये 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। 

  

इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते हैं जिनको आप अपनी जरुरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। 

  

फ़ास्ट चार्जर, टर्न सिग्नल, फ्रंट व रियर LED लाइट, क्रुज़े कण्ट्रोल, 9″ के टायर, और ABS ब्रेक जैसे कमाल के फीचर्स। 

  

इलेक्ट्रिक स्कूटर में 36V/10.4AH की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जिसके साथ ये 40 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। 

  

जानिए इस स्कूटर की कीमत और सभी फीचर

यहाँ पर