Challenger S110 एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 3kW की BLDC हब मोटर जो स्कूटर को 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज़ रफ़्तार देती है
कंपनी ने इस ई-स्कूटर की शुरुवाती कीमत राखी है ₹1,17,999 रुपए एक्स-शोरूम।
Boss NR150 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी पावरफुल BLDC हब मोटर मिलती है जो 7.2 kW की पावर निकलने में सक्षम है।
इस ई-बाइक की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,59,999 रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी बढ़िया परफॉरमेंस वाली ई-बाइक के लिए।
Perfetto Electric Scooter जाता है 80 km/h की टॉप स्पीड तक। इसमें आपको मिलती है 2.1 kWh की रिमूवेबल बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 80 km की बढ़िया रेंज।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,32,999 रुपए।