BMW की नई इलेक्ट्रिक कार, देगी 582 KM की रेंज

आज BMW ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च कर दिया जिसका नाम है i5। यह इलेक्ट्रिक सेडान BMW की 5 सीरीज प्लेटफार्म पर बानी है जो की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी। 

यह i5 दो तरह के वैरिएंट में आई है M60 xDrive और eDrive 40। ये दोनों वरियन अलग अलग तरह के ग्राहकों के लिए है एक जो स्पोर्ट्स चाहते हैं और दूसरा जिनको कम्फर्ट चाइये। 

इस नई BMW i5 में आपको मिलते हैं दो पॉवरट्रेन ऑप्शन जिनमे एक होगा रियर व्हील ड्राइव eDrive40 और दूसरा होगा आल व्हील ड्राइव M60 xDrive। 

जो रियर व्हील ड्राइव वाला वैरिएंट है eDrive40 ये निकालेगा 340 HP और 430 NM का बढ़िया टार्क। 

जिसकी मदत से ये गाडी की जीरो से 100 km/h की रफ़्तार पर लेके जायगा केवल 6 सेकंड में और 193 km/h की टॉप स्पीड पर। 

इस लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलता है स्टैंडर्ड 81.2kWh lithium-ion बैटरी जिसकी मदत से eDrive40 देती है 497-582 की ड्राइविंग रेंज 

जानिए इसके दूसरे मॉडल और कीमत के बारे में

यहाँ पर