Ola ने किया स्कूटरों की बैटरी में बड़ा बदलाव

evtopspeed.com

Ola भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं।  

अब Ola अपने दो मॉडल S1 व S1 Air की बैटरी में बदलाव करने जा रहा है जो लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया। 

अभी के समय में Ola के S1 और S1 Air में आपको तीन बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं 2kwh, 4kwh और 3kwh जिनमे से आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी ले सकते थे। 

लेकिन अब कंपनी अपने इन दो इलेक्ट्रिक स्कूटर में केवल 3kWh का बैटरी ऑप्शन देगा और इसके आलावा कोई और ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्यूंकि 3kWh वाला मॉडल सबसे ज्यादा बिकता थे और लोग दूसरे मॉडल को बोहोत कम लेते थे जिसके चलते अब कंपनी ने ऑप्शन देना ही बंद कर दिया। 

इस 3 kWh की बैटरी के साथ Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर 180 किलोमीटर की रेंज देता है जो की एक काफी बढ़िया रेंज मानी गई है। 

जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डाउन पेमेंट व EMI प्लान के बारे में

यहाँ पर