Bajaj Chetak प्रीमियम वैरिएंट देगा 108 KM की रेंज

  

बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है जिसके चलते इन्होने और भी कमाल के स्कूटर लॉन्च करने का विचार रखा।

  

हालही में बजाज के सबसे प्रचलित इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम वैरिएंट लॉन्च हुआ जिसकी रेंज 108 KM से ज्यादा राखी गई। 

  

पिछले महीने फरवरी में चेतक भारत में सातवां सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना। 

  

इस 2023 के प्रीमियम बजाज चेतक में काफी बढ़िया फीचर्स डाले गए जिसमे बड़ी LED स्क्रीन, ड्यूल टोन सीट कवर और बॉडी कलर रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। 

  

बजाज ने इस प्रीमियम चेतक की रेंज को सुधारने के लिए इसके बैटरी में भी कुछ बदलाव किये जिसके चलते स्कूटर को 20% ज्यादा रेंज मिलेगी और ये अब 108 KM की रेंज देगा पूरा चार्ज होने पर। 

  

इसकी 3.8kW की मोटर को 3kWh की बैटरी से जोड़ा गया है जिसके चलते ये स्कूटर अब कमाल की रेंज देने में सक्षम है। 

  

जानिए नए चेतक की रेंज और EMI ऑप्शन

लिंक पर