साइकिल कंपनी Avon ने किया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच
E Star
भारत की सबसे बड़ी साइकिल कंपनियों में से एक एवन अपनी कमाल की साइकिल की वजे से काफी मशहूर है और अब ये सिर्फ साइकिल नहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेचेंगे।
Avon E Star Electric Scooter
हालही में लांच किया गया जिसकी कीमत भी काम है और एक से बढ़ कर एक फीचर्स भी हैं जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में होने चाइये।
एवन इ स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफाईटी और सस्ता स्कूटर है जिसमे 48V/33 Ah की lithium ion बैटरी मिलती है।
इस बैटरी की मदत से E Star 65 किलोमीटर की रेंज निकलता है।
एवन इ स्टार में 1000 वाट की BLDC तकनीक पे अदहारित इलेक्ट्रिक मोटर होगी।
इस बैटरी को 0 से फुल चार्ज करने में केवल 5 से 6 घंटे लगते है और फुल चार्ज होने पर E Star लगभग 65 किलोमीटर की रेंज देगा।
जानिए कीमत और EMI ऑप्शन के बारे में
यहाँ पे
Learn more