Ather 450X Electric Scooter

भारत में आज के टाइम पर Ather 450X एक काफी मशहूर और बढ़िया बिकने वाला ई-स्कूटर है जिसमे आपको काफी अचे फीचर्स, रेंज और परफॉरमेंस देखने को मिलती है। 

नए Ather 450X में आपको मिलता है 3.7 kWh का बैटरी पैक जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर देता है 146 KM की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर।

साथ ही इसमें आती है 6400w की पावर की मोटर जो अथेर को 90 90 km/h की रफ़्तार तक लेके जाती है। 

केवल इतना ही नहीं इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा जो इसे केवल 4.5 घंटों में जीरो से 80% तक चार्ज कर देता है और 5 घंटे 40 मिनट में पूरा 100%। 

अगर बात करे इस नए Ather 450X की कीमत की तो ये आपको मिलता है ₹1,28,365 रुपए की एक्स-शोरूम पर। 

इस ई-स्कूटर का बीमा होता है ₹5,564 में जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत होती है ₹1,33,929* रुपए। अगर बात करे इसके Pro Pack की तो आता है ₹1,54,810* रुपए की ऑन-रोड 

जानिए Ather 450X की  डाउन पेमेंट

यहाँ पर