Ather 450 X

evtopspeed.com

  

कीमत : ₹1.28 लाख  

Ather 450X

अभी के समय में भारत में काफी सारे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं जिनमे कंपनियां काफी बढ़िया फीचर्स और रेंज दे रही है। 

  

Ather 450X में आपको मिलता है 3.7 kWh की बैटरी जिसकी मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 146 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। 

  

साथ ही इसमें आती है 6400 पावर की मोटर जो अथेर को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक लेका जाती है। 

  

इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा जो इसे केवल 4 घंटों में जीरो से 80% तक चार्ज कर देता है और 5 घंटे 40 मिनट में पूरा 100%। 

  

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी देती है। 

  

Ather 450X में आपको मिलता है डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ, WiFi, LED लाइट, ट्रिप मीटर, घडी, कॉम्बी ब्रेक, फ्रंट ड्यूल डिस्क ब्रेक, तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड 

  

जानिए इस स्कूटर की डाउन पेमेंट और EMI प्लान के बारे में

यहाँ पर