Volvo भारत में ला रहा है ये नई इलेक्ट्रिक कार जो देगी धांसू रेंज कम कीमत में

भारतीए ऑटोमोटिव मार्किट दुनिया के सबसे बड़ी मार्किट में से एक है जहाँ एक से बढ़ कर एक कार कंपनी मजूर है। अब कुछ समय से भारत में काफी नई ऑटोमोबाइल की कम्पनिआ आई है जिन्होंने एक से बढ़ कर एक गाड़िया लॉन्च की हैं। कुछ मौजूदा कोम्पनिओ ने भी अपनी पर्मियम कारों को लांच किआ जैसे की Hyundai की Ioniq 5 और Kia की EV6। बस इतना ही नहीं भारतीए ऑटो मार्किट में बेहद लक्ज़री कार्स जैसे की Mercedes की EQS भी लांच हो चुकी है। Volvo भी इस दौड़ में पीछे नहीं है, और दुनिआ की सबसे सेफ कार कंपनी वॉल्वो भी अपनी दूसरी लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार को बोहोत जल्दी लॉन्च कर रहा है।

Volvo C40 Electric लॉन्चिंग डेट

वॉल्वो दुनिआ में सबसे सुरक्षित कार बनाने में मशहूर है। इनकी सभी गाड़ियां ५ स्टार सेफ्टी रेटिंग की होती है और वॉल्वो दावा करता है की अगर चालक सीट बेल्ट लगा के रखता है तो किसी भी दुर्घटना में उसकी जान नहीं जायेगी। वॉल्वो अपनी C40 Electric कार को भारतीय मार्किट में बोहोत जल्द लॉन्च करेगा। Volvo C40 Electric में 69 kwh की लीथियम आयन बैटरी है जो 402 hp की मैक्सिमम पावर के साथ साथ 659 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करेगी।

Volvo C40 Electric रेंज और बैटरी

Volvo C40 Electric न केवल सेफ और लक्ज़री कार है, बलकि इसमें आपको बोहोत ही शानदार रेंज देखने को मिलेगी। जैसा की हमने आपको बताया की ये गाडी 69 kwh की लीथियम आयन बैटरी है जो 402 hp की मैक्सिमम पावर देगी। इसी के साथ साथ Volvo C40 Electric एक बार पूरा चार्ज करने पर 340 KM की रेंज देगी जो की बोहोत ही अछि है। ये रेंज मौसम के हिसाब से कभी काम तो कभी ज्यादा भी हो सकती है लेकिन बोहोत थोड़े दे फ़र्क़ से। वही इस कार में एफिशिएंसी की भी जानकारी उपलब्ध है जिसमे आपको 197wh/km की देखने को मिलेगी। इस बैटरी के साथ वॉल्वो काफी अछि रेंज देता है जो की एक बोहोत अछि बात है इस कार की।

C40 Electric की कीमत

इतने सारे फीचर्स और लक्ज़री होने के बाद भी इस वॉल्वो की कार की कीमत काफी ठीक राखी गई है। अभी तक कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी कीमतों के बारे में नहीं बताया है लेकिन इसका अनुमान लिए जा रहा है की इसकी कीमत ₹६० लाख रुपए तक जा सकती है। यह भी पढ़ें: 21 March को आ रही है नई Hyundai Verna जानिए चौंका देने वाली कीमत और फीचर्स

Leave a Comment