450km रेंज के साथ लांच होगी ये नई इलेक्ट्रिक कार

Vinfast VF7 इलेक्ट्रिक कार

आज पूरी दुनिया में ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही हैं पेट्रोल व डीजल को छोड़ कर। इसका कारण है की इलेक्ट्रिक गाड़ियां ICE के मुकाबले ज्यादा किफायती होती हैं व इनका ड्राइविंग कॉस्ट बोहोत काम होता है और ये गाड़ियां हमारे पर्यावरण के लिए भी काफी बढ़िया रहती है। आज हम जिस गाडी की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Vinfast VF7। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी की इ-कार है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी। इस गाडी का लोगों को काफी इंतज़ार था व अब ये जल्द ही इंटरनेशनल मार्किट में लांच हो जाएगी।

मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व 450km रेंज

Vinfast VF7
Vinfast VF7

Vinfast VF7 इलेक्ट्रिक कार है भविष्य की फॅमिली फ्रेंडली गाडी है जिसमे कम्फर्ट, फीचर व परफॉरमेंस सभी बढ़िया मिलेंगे। ये गाडी दो वैरिएंट में आती है Eco व Plus। इन दोनों मॉडल में मोटर, व्हील साइज, व परफॉरमेंस का फर्क है। इसमें आपको मिलती है एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर व ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती हैं 201 हार्सपावर व 348 हार्सपावर। दोनों गाड़ियों में मिलती है 75.3 kWh का बैटरी पैक जो इको को देता है 450 किलोमीटर की रेंज वहीं प्लस में आती है 431 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक 5 सीट वाली इलेक्ट्रिक कार है जो एक बढ़िया ड्राइविंग एक्सपेरिएंस देती है।

स्पेकइकोप्लस
रेंज450km431km
बैटरी75.3 kWh75.3 kWh
मोटरSingle e-motorDual e-motor
पावर201 hp348 hp
टार्क310 Nm500 Nm
ड्राइवट्रैनFWDAWD
व्हील19 इंच20, 21 इंच

मिलते हैं सभी एडवांस फीचर

इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 12.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले बेस मॉडल इको में व 15 इंच की स्क्रीन टॉप मॉडल प्लस में। ये एक शानदार गाडी है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। इसमें आपको फ्रंट व्हील ड्राइव व आल व्हील ड्राइव दोनों मिलते हैं इको व प्लस में। इसके अल्वा इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो गाडी को मात्र 5 घंटों में चार्ज कर देता है।

Vinfast VF7
Vinfast VF7

Vinfast VF7 इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलती है एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, ADAS सेफ्टी, 8 एयर बैग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश स्टार्ट, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर, कैमरा व काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी है जो हर प्रकार के बढ़िया मानी गई है। कंपनी इसे जल्द ही अमेरिका की मार्किट में लांच करने जा रही है व उसके बाद ये दुनिया के काफी सारे देशों में लांच करेंगे जिनमे भारत भी हो सकता है।

क्या होगी कीमत?

ये एक 5-सीट वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी है जो बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर व रेंज के साथ आती है इसको ब्रांड अमेरिका में $37,000 डॉलर की शुरुवाती कीमत पर लांच कर रहा है यानी ₹30 लाख भारतीय रुपए। ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिक कार है जो आपको हर प्रकार से संतुस्ट करेगी।

यह भी देखिए: Tata Tiago EV मिलेगी इस दिवाली कम कीमत व EMI पर