198km रेंज के साथ होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच

Vinfast Feliz S इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक डिज़ाइन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुके हैं जिनमे कमाल की रेंज, परफॉरमेंस व फीचर मिलते हैं। अभी के सम्य में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते हैं पेट्रोल व ICE के मुकाबले क्यूंकि इनकी राइडिंग व मेंटेनन्स कॉस्ट काफी कम होती है व ये एक किफायती कीमत पर मिल जाते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Vinfast Feliz S। ये एक वियतनाम की कंपनी है जिनके पास काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल हैं। अब कंपनी अपनी ब्रांड को इंटरनेशनल मार्किट में लांच करने का सोच रही है जिसमे भारत भी शामिल है। आइये जानते हैं इनके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में व देखते हैं इसकी कीमत।

रेंज198 km
टॉप स्पीड78 km/h
बैटरी3.5kWh LFP
मोटरInhub
ब्रेकडिस्क

परफॉरमेंस, रेंज व फीचर

Vinfast Feliz S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है जो इसे एक हाई-एन्ड स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 3.5 kWh की LPF बैटरी व Inhub मोटर जो इसे स्कूटर को देते हैं 198 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। ये एक एग्रेसिव लुक का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी बॉडी में काफी एयरोडायनामिक शेप दी गई है। स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो केवल 6 घंटों में इसे पूरा चार्ज कर देता है।

Vinfast Feliz S
Vinfast Feliz S

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, USB चार्जर, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, रिमोट अनलॉक, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, इंजन साउंड व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर। इस इ-स्कूटर का डिज़ाइन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है व इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है जो काफी सामान को लोड कर सकेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर ऑप्शन आते हैं ग्रीन, ब्लैक, रेड, वाइट, सिल्वर। सभी कलर काफी सुन्दर लगते हैं।

कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वेतनाम में कीमत है ₹98,757 रुपए जो की काफी बढ़िया है। लेकिन अगर ये स्कूटर भारतीय बाजार में लांच होगा तो इसकी कीमत होगी ₹1.35 लाख रुपए कम से कम। अभी तक ब्रांड ने इस स्कूटर के लांच की कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है ये 2024 के आखिर तक भारतीय बाजार में लांच हो सकता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो भारत में लांच के बाद काफी सारे कंपनियों को चुनौती देगा।

यह भी देखिए: OLA का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा ₹2,700 की EMI पर