अब Vida V1 मिलेगा बिलकुल काम कीमत पर और केवल ₹3873 रुपए की EMI पर

Vida V1 Electric Scooter

आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं पेट्रोल व डीजल के मुकाबले। अब भारत में लोग इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर पसंद करने लगे हैं क्यूंकि आज के इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल व बढ़िया रेंज देना में सक्षम हैं और सिर्फ यही नहीं इनमे अब कमाल के आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं जिनके कारण लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद करने लगे। एक कारण ये भी है की अब पेट्रोल व डीजल के दाम काफी ज्यादा हो गए हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन अब ज्यादा किफायती हो चूका है किसी अन्य व्हीकल के मुकाबले। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसमे आपको काफी अनोखी चीज़े देखने को मिलेंगी।

Vida V1 की मोटर, बैटरी और परफॉरमेंस

Vida V1
Vida V1

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है दमदार 6000w की इलेक्ट्रिक मोटर जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। इसके साथ आपको मिलती है 3.94 kWh की बैटरी जो एक बार पूरी चार्ज होने पर देती है 165 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। और सिर्फ यही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है जो बैटरी को केवल 5 घंटे और 50 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है। इसी के साथ कंपनी इस स्कूटर के बैटरी पर देती है 3 साल और 30000 KM पर वारंटी जो इसे और भी बढ़िया बना देती है।

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और रेंज के साथ साथ आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो इसे एक बढ़िया लक्ज़री स्कूटर बना देती हैं। आपको इसमें मिलता है एलाय व्ही, तुबेलेस टायर, डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री, डिजिटल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, फ़ास्ट चार्जिंग और USB चार्जर जैसे सभी जरुरत के फीचर्स।

कीमत, डाउन पेमेंट और EMI प्लान

अब बात करते हैं इस Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो ये स्कूटर शुरू होता है ₹1,28,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जिसके बाद किसा बीमा होता है ₹5,557 रुपए का। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत बनती है ₹1,33,557* रुपए दिल्ली में। आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं केवल ₹13,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपको केवल ₹3,873 रुपए की EMI भरनी होगी 36 महीनों तक। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए। ये भी देखिए: Simple One ई-स्कूटर का पूरा कीमत, बीमा, डाउन पेमेंट और EMI प्लान