Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी आती है। ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के उप्पर काफी रिसर्च कर रही है व नए नए प्रोडक्ट मार्किट में उतार रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटरों में काफी विशेषतायें होती हैं जैसे की ये किफायती, बढ़िया अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड व सबसे ख़ास आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो किसी भी पेट्रोल के स्कूटर में नहीं आते। हालही में लांच हुए Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ये सारे खूबियां है व कंपनी ने इसकी कीमत को भी बढ़िया रखा। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी बातें व देखते हैं इसकी कीमत।
परफॉरमेंस व रेंज

Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल हुए ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर को दिखाया था व अब कंपनी ने इसे लांच कर दिया है। ये S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर Vegh ऑटोमोबाइल, बठिंडा पंजाब में बनाया जाता है जो अब भारत के सभी ग्राहकों के लिए तैयार है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की AIS156 बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 120 किलोमीटर से अधिक रेंज। ये एक बढ़िया बैटरी सेटअप है जिसके साथ आप रोजाना के काम व लम्बे सफर कर सकते हैं।
इस स्कूटर में आपको मिलती है 2.5 kW की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जो स्कूटर को 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड भी दिए जाते हैं जिसके साथ आप अपनी जरुरत व मूड के हिसाब से स्कूटर की स्पीड सेट कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है जिसके साथ ये तेज़ रफ़्तार में भी स्टेबिलिटी बना के रखता है।
फीचर्स
इस नए Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते है जो इसे एक प्रीमियम व एडवांस ई-स्कूटर बनाते हैं। इसमें मिलती है एक बड़ी डिजिटल डिस्प्ले जिसमे आप स्कूटर के सभी अपडेट देख सकते हैं। साथ ही इसमें आते हैं तीन राइडिंग मोड इको, नार्मल व स्पोर्ट्स। कंपनी ने इसकी राइड क्वालिटी को बढ़ने के लिए इसमें चौड़ी सीट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व स्मूथ हैंडलिंग दी है। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे मात्र 4-5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस स्कूटर का वजन भी ज्यादा नहीं है जिसके चलते ये बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देने में सक्षम है।
कीमत
इस नए Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ने कीमत भी बढ़िया रखी है। ये स्कूटर आपको मिलता है ₹1,25,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 की शुरुवाती डाउन पेमेंट भर कर। ये स्कूटर ओला S1X व S1 एयर और Ather 450S से मुकाबला करेगा।
यह भी देखिए: Ather का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा ₹3,400 की EMI पर