खरीदें पुरानी Tata Nexon EV इतनी कम कीमत पर, मिलेगें बढ़िया फीचर और रेंज

Used Tata Nexon EV

Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी है। लोग इस गाडी को इसकी काफी खूबियों की वजे से पसंद करते हैं जैसे की इसकी बढ़िया रेंज, कमाल के फीचर, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग। Nexon EV पिछले तीन सालों से सभी ज्यादा बिकने वाली गाडी है जिसे अभी तक कोई दूसरी ऑटोमोटिव कंपनी चैलेंज नहीं कर पाई है। आज हम बात करने जा रहे है पुराणी Nexon EV के बारे में और देखेंगे की किस कीमत पर मिलती है ये देश की सबसे सफल इलेक्ट्रिक गाडी।

Tata Nexon EV मोटर, फीचर, परफॉरमेंस व कीमत

अभी के समय में Tata Nexon EV दो अलग अलग मॉडल में उपलब्ध है एक Max और दूसरा Prime। इस दोनों वैरिएंट में रेंज का फ़र्क़ है और इसके आलावा ये दोनों गाड़ियां बिलकुल रोभरु हैं। Max की कीमत शुरू होती है ₹17.57 लाख रुपए से वही प्राइम की होती है ₹15.43 लाख रुपए से। दोनों गाड़ियों में रेंज का ही सबसे बड़ा फ़र्क़ है Prime में आपको मिलती है 312 किलोमीटर की रेंज वही Max में मिल जाती है 453 किलोमीटर की ज्यादा रेंज। दोनों ही गाड़ियों में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे की सुन रूफ, डिजिटल इंफोटेनमेंट, अप्लाई कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वैंटीलेटेड सीट, एलाय व्हील, ABS, EBD, और चार एयर बैग जैसे बढ़िया फीचर्स।

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

Nexon EV में और भी कमाल के फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है जो आपकी दिन प्रतिदिन की जिंदगी कोई और भी आसान बना देती है। इस में आपको फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो केवल 6.5 घंटों में गाडी को पूरा चार्जर कर देता है। इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड भी देखने को मिलते हैं ECO, City और Sports जिनको आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर बात करे इसकी परफॉरमेंस की तो Nexon EV केवल 9 सेकंड में 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वही इसके 40.5kWh बैटरी वाला वैरिएंट 141 bhp की पावर निकलता है और 250 NM ऑफ़ टार्क।

खरीदें पुरानी Nexon EV इस कीमत पर

अगर आप पुराणी Tata Nexon EV लेना चाहते हैं तो आपको ये काफी अचे कंडीशन में मिल जैगी। बिलकुल नै गाडी होने के कारण ये जादि पुराणी नहीं मिलती और लगभग ये आपको फर्स्ट ओनर ही देखने को मिलेगी। काफी सारे ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफार्म पर रिसर्च करने के बाद हमने पता लगाया की पुरानी Nexon EV 2020 मॉडल आपको मिलेगी केवल ₹11 लाख रुपए में जो करीब 20,000 KM चली हुई होगी।

Tata Nexon EV Interior
Tata Nexon EV Interior

अगर आप लेता हैं 2021 मॉडल तो वो आपको मिलेगा ₹13 से ₹14 लाख रुपए के बीच व अगर आप चाहते हैं बिलकुल नई 2022 मॉडल तो ये आपको मिलती है ₹15 से ₹17 लाख की कीमत पर। बेहद बढ़िया गाडी होने के कारण इसकी रीसेल कीमत काफी बढ़िया है। अगर आप एक बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी चाहते हैं जो आपके लम्बे सफर में काम्याब हो और दिन प्रतिदिन के कामों में सफल हो तो ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।